home page

IPL 2023: धमाल धर्मशाला में, चिंता चेन्नई तक, 38 गेंदों ने एमएस धोनी को दिया सिरदर्द

 | 
IPL 2023: धमाल धर्मशाला में, चिंता चेन्नई तक, 38 गेंदों ने एमएस धोनी को दिया सिरदर्द


नई दिल्लीः जिसके पास हारने को कुछ नहीं होता, उसे किसी बात का डर नहीं होता. उससे ज्यादा बेखौफ और खतरनाक कोई नहीं होता. आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अक्सर देखा गया है कि खिताबी रेस से जल्दी बाहर होने वाली टीमें दूसरों का खेल खराब करती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा होता दिख रहा है. खास तौर पर एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को इस बात की टेंशन होगी, जिसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से है. उसमें भी एक ऐसा खिलाड़ी, जो चेन्नई के लिए सिरदर्द रहा है.


अपने पहले 12 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम थी. डेविड वॉर्नर की टीम के पास इसके बाद भी दो मैच बचे थे, जिसमें से एक बुधवार 17 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ था. पंजाब प्लेऑफ की रेस में बनी हुई थी लेकिन दिल्ली ने उसको 15 रन से हराते हुए बड़ा झटका दिया.