IPL 2023, Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक की गलती देख क्यों याद आए एमएस धोनी, 7 साल पुराना Video वायरल
IPL 2023, Dinesh Karthik: Seeing the mistake of Dinesh Karthik, why did MS Dhoni remember, 7 years old video viral
Apr 11, 2023, 07:52 IST
| 
बैंगलुरू: आईपीएल-2023 में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. इस मैच का फैसला आखिरी गेंद पर निकला. गेंदबाज थे हर्षल पटेल. बल्लेबाज थे आवेश खान.पटेल ने गेंद फेंकी और आवेश खान चूक गए. विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों से लखनऊ के बल्लेबाजों ने रन ले लिया और जीत हासिल की.इसके बाद कई लोगों को अब महेंद्र सिंह धोनी की याद आ रही है.
इस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 212 रन बनाए थे. लखनऊ के लिए ये लक्ष्य मुश्किल लग रहा था लेकिन आखिरी गेंद पर उसने ये लक्ष्य हासिल कर लिया और एक विकेट से जीत हासिल कर बैंगलोर के फैंस को निराश किया.