IPL 2023: धोनी से लेकर अजहरुद्दीन तक, इन फेमस क्रिकेटर्स पर बन चुकी हैं फिल्में

Movies Made On Cricketers: भारत में लोग जितना क्रिकेट और फिल्मों को पसंद करते हैं शायद ही वैसी दीवानगी किसी और देश में देखने को मिलती होगी. आईपीएल में तो क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का संगम फैंस को बहुत पसंद आता है. कई सारे बॉलीवुड स्टार्स ऐसे हैं जो क्रिकेट मैच देखने पहुंचते हैं. इसके अलावा कई सारे ऐसे क्रिकेटर्स रहे हैं जिनपर फिल्में भी बन चुकी हैं. एक एक नजर डालते हैं उनक क्रिकेटर्स पर जिनपर फिल्में बनीं और फैंस को बहुत पसंद भी आईं.
एम एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी- महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट की शान हैं और उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है. धोनी पर साल 2016 में बायोपिक आई थी जिसमें सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. भारत में क्रिकेट पर बनी ये अबतक की सबसे सफल फिल्म मानी जाती है. साथ ही इस वजह से भी ये फिल्म खास है कि इसमें सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल प्ले किया था जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. धोनी और सुशांत की बॉन्डिंग भी बेहद खास थी.