IPL 2023: हैरी ब्रूक ने शतक के जोश में खोया होश, भारतीय क्रिकेट फैंस का कर डाला ‘अपमान’

नई दिल्ली: सफलता ऐसी चीज है, जिसका नशा सिर चढ़कर बोलता है. और, कुछ वैसा ही हैरी ब्रूक के साथ भी होता दिख रहा है. पिछले 5-6 महीनों से वर्ल्ड क्रिकेट में उनके जलवे हैं. दुनिया में जहां खेल रहे हैं, जिस पिच पर उतर रहे हैं, कमाल कर रहे हैं. IPL की पिच पर भी उन्होंने ऐसा ही कमाल किया. उन्होंने IPL 2023 का पहला शतक लगाया. लेकिन, हैरानी तब हुई जब IPL में मिली इस सफलता के बाद उनका घमंड जाग उठा. शतक के जोश में आकर वो अपना होश खोते दिखे.
IPL की अपनी चौथी ही पारी में शतक लगाने के बाद हैरी ब्रूक इतने उत्साहित हो उठे कि क्या कहना है और क्या नहीं, मानों इसकी समझ ही उन्हें नहीं रही. उन्होंने शतक को लगाने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस का अपमान कर दिया. मतलब जिस देश की लीग में, जिस देश की पिच पर उन्होंने शतक जड़ा उसी देश के फैंस को लेकर उन्होंने काफी कुछ कहा.