home page

IPL 2023 Orange Cap: फाफ डुप्लेसी के आस-पास भी नहीं कोई, जानिए कहां हैं विराट कोहली?

 | 
IPL 2023 Orange Cap: फाफ डुप्लेसी के आस-पास भी नहीं कोई, जानिए कहां हैं विराट कोहली?


नई दिल्लीः आईपीएल 2023 सीजन अब रफ्तार पकड़ चुका है. टूर्नामेंट के 24 दिन हो गए हैं और इन 24 दिनों में अभी तक 33 मैच पूरे हो चुके हैं. एक तरफ पॉइंट्स टेबल की लड़ाई जारी है, जहां हर टीम शीर्ष 4 में जगह बनाने के लिए टकरा रही है. वहीं सभी खिलाड़ियों के बीच आपसी रेस भी चल रही है. बल्लेबाजों की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा रन के लिए मिलने वाली ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल एक ही खिलाड़ी का जलवा है- फाफ डुप्लेसी.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नियमित कप्तान डुप्लेसी लगातार दूसरे मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सिर्फ बटिंग के लिए उतरे. पसलियों की चोट के कारण भले ही डुप्लेसी टीम की कमान नहीं संभाल पा रहे हों लेकिन बैटिंग में वह अपना पूरा योगदान दे रहे हैं और जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. यही कारण है कि उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में अच्छी-खासी बढ़त हासिल कर ली है.


ये भी पढ़ेंः डुप्लेसी ने कैसे दिखाया विराट कोहली को आइना?

डुप्लेसी का दबदबा बरकरार
रविवार 23 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डुप्लेसी ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और 62 रन बनाए. ये डुप्लेसी का लगातार चौथा और इस सीजन की 7 पारियों में पांचवां अर्धशतक था. इस पारी से पहले भी डुप्लेसी 300 का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज थे. अब उन्होंने चार सौ की स्टेज भी पार कर ली है.