home page

IPL 2023: अटक रही सांसें, बढ़ रही धक-धक, कमजोर दिल वालों के लिए IPL देखना मना है!

IPL 2023: Stuck breathing, increasing pulsation, watching IPL is prohibited for weak hearted people!
 | 
IPL 2023: Stuck breathing, increasing pulsation, watching IPL is prohibited for weak hearted people!


नई दिल्ली: धक-धक, धक-धक, धक-धक… हैरान मत होइए. भले ही आपका दिल यूं ना धड़क रहा हो. लेकिन, आपके आस-पास कई लोगों की दिलों की धड़कनें पिछले कुछ दिनों से IPL मुकाबलों के दौरान यूं ही धड़क रही होंगी. उनकी सांसें अटक सी गई होंगी. दिल में एक डर घर गया होगा, जब उन्होंने IPL के मुकाबले देखे होंगे. जिस तरह के मैच खेले जा रहे हैं उसके बाद तो हमारी नसीहत है कि कमजोर दिल वाले लोग IPL 2023 से दूर ही रहें. उनके लिए IPL देखना मना है.


अब आप कहेंगे कि क्रिकेट मुकाबले ही तो हैं और भला क्रिकेट के खेल का मजबूत या कमजोर दिल वालों से क्या कनेक्शन. तो जनाब कनेक्शन है और ये उन मुकाबलों के रोमांच, उसके खत्म होने के अंदाज से जुड़ा है, जिसे देखकर कमजोर दिल वालों के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. IPL 2023 में एक या दो नहीं पिछले तीन मुकाबले लगातार ऐसे ही देखने को मिले हैं, जो क्रिकेट फैंस के दिलों को बेकाबू करने वाले रहे हैं.