home page

IPL 2023: रविचंद्रन अश्विन ने जो कहा, 2 घंटे में सच हुआ, समझदारी में चूकी राजस्थान

 | 
IPL 2023: रविचंद्रन अश्विन ने जो कहा, 2 घंटे में सच हुआ, समझदारी में चूकी राजस्थान


नई दिल्लीः रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2023 सीजन में लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के सीनियर ऑफ स्पिन-ऑलराउंडर ने अपनी गेंदबाजी से तो बल्लेबाजों को फंसाया ही है, साथ ही जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान दिया है. खेल को पढ़ने और परिस्थितियों को समझने में वह किसी से कम नहीं हैं. अब तो लगता है कि शायद उनकी कही बातें, वाकई में सच हो जाती हैं और राजस्थान रॉयल्स की हार इसका ताजा उदाहरण है.


बुधवार की रात राजस्थान रॉयल्स ने चार साल के बाद जयपुर के अपने होम ग्राउंड पर आईपीएल मैच खेला. उसके सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम थी. सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने पहले गेंदबाजी चुनी और फिर अश्विन समेत राजस्थान के गेंदबाजों ने लखनऊ को 154 रन पर ही रोक दिया.