home page

IPL Commentator Kevin Pietersen: जंगल में ‘बिजनेस’, अक्सर शेरों का पीछा, आईपीएल से कमा रहे करोड़ों

 | 
IPL Commentator Kevin Pietersen: जंगल में ‘बिजनेस’, अक्सर शेरों का पीछा, आईपीएल से कमा रहे करोड़ों


नई दिल्ली: जंगल में बिजनेस, शेरों का पीछा करना और IPL से करोड़ों कमाना. सुनने में ये सब कितना रोमांचित करता है. पर जिसकी हम बात करने जा रहे हैं वो सचमें ऐसा ही है. हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका में जन्में और इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले केविन पीटरसन की.


क्रिकेट खेलने के दिनों में पीटरसन की पहचान या तो उनकी कमाल की बल्लेबाजी थी या उनका हेयर स्टाइल या फिर कुछ ऐसा कह या कर देना जिससे विवाद उठ जाए. भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ भी केविन पीटरसन का एक बड़ा ही विवादास्पद वाकया हुआ था. लेकिन, हम यहां उन सबकी नहीं बल्कि क्रिकेट छोड़ने के बाद वाले पीटरसन की बात करेंगे.