home page

अतीक-अशरफ मर्डर से इरफान सोलंकी को लगा डर! पुलिस के पास पहुंची पत्नी, बोलीं- विधायक जी को सुरक्षा दें

Irfan Solanki was scared of Atiq-Ashraf murder! Wife reached the police, said- give security to the MLA
 | 
Irfan Solanki was scared of Atiq-Ashraf murder! Wife reached the police, said- give security to the MLA


Kanpur News: प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में हुई पूर्व सांसद माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की निर्मम हत्या के बाद कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीमा ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर विधायक पति और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है, बताते चलें कि सपा विधायक एक महिला के प्लाट पर आगजनी समेत अन्य मामलों में महाराजगंज जेल में बंद है. वहीं सोमवार को विधायक इरफान की पत्नी ने पुलिस आयुक्त से कुछ अज्ञात लोगों पर घर की रेकी करने का आरोप लगाते हुए अपने और अपने परिवार के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है.


जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मामले की जांच थाना प्रभारी को देते हुए सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए हैं, बता दें कि सपा विधायक और उनके करीबियों पर कमिश्नरेट पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. अब तक पुलिस ने इरफान की 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को जब्त कर लिया है. उधर अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद सपा विधायक का परिवार भी दहशत में आ गया है, उनकी पत्नी का कहना है कि अतीक अहमद से उनके परिवार का कोई नाता नहीं है, लेकिन पूरा परिवार इस हत्याकांड से बहुत डरा हुआ है.

सुरक्षा के घेरे में सपा विधायक को किया गया कोर्ट में पेश
यही वजह है कि सोमवार को जब इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल से कानपुर लाया गया तो उनके परिवार की एक गाड़ी लगातार पुलिस स्कॉट के साथ चलती रही. प्रशासन ने भी प्रयागराज की घटना से सबक लेते हुए कानपुर कोर्ट में मेटल डिटेक्टर पीएसी समेत भारी पुलिस बल को तैनात किया और सपा विधायक इरफान सोलंकी को कड़े सुरक्षा घेरे में कोर्ट में पेश किया गया.