home page

क्या यही प्रेस की आजादी है? केरल में टीवी चैनल में तोड़फोड़ पर भड़के अनुराग ठाकुर

 | 
क्या यही प्रेस की आजादी है? केरल में टीवी चैनल में तोड़फोड़ पर भड़के अनुराग ठाकुर


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को केरल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान केरल में एक टीनी चैनल के ऑफि में हुई तोड़फोड़ की घटना का भी जिक्र किया और प्रेस की आजादी पर सवाल उठाए. इस दौरान उन्होंने कहा, केरल राज्य के टीवी चैनलों में, मीडिया हाउस कार्यालय में तोड़फोड़ की गई. सत्ता पक्ष की बात नहीं मानने पर लोगों को बरगलाया जाता है और धमकाया जाता है. क्या यही है प्रेस की आज़ादी?


उन्होंने कहा, सत्ता या पद पर बने रहने की भूख और उस पद का निजी फायदे के लिए दुरुपयोग करना बहुत सारे सवालिया निशान खड़े कर रहा है. जब आप शीर्ष स्तर पर साफ-सुथरे नहीं होते हैं, तो आप नीचे की ओर प्रभाव देखेंगे.


अनुराग ठाकुर ने उठाया गोल्ड स्मगलिंग का मामला
इसी के साथ अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोल्ड स्मगलिंग का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा, कोच्चि में कहा, ‘केरल में एक के बाद एक घोटाला सामने आ रहा है. केरल सरकार के सदस्यों पर ही नहीं बल्कि सरकार में टॉप पोजिशन पर बैठे शख्स पर गोल्ड स्मगलिंग मामले में गंभीर आरोप लग रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके वह सत्ता में रहने की भूख के चलते अपने पद पर बना हुए है.’