home page

Jaane Jaan Trailer: मर्डर मिस्ट्री और एक राज, ट्रेलर में करीना कपूर ने किया विजय वर्मा को किस

 | 
Jaane Jaan Trailer: मर्डर मिस्ट्री और एक राज, ट्रेलर में करीना कपूर ने किया विजय वर्मा को किस


बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान पिछले लंबे अरसे से बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का दम दिखा रही हैं. लेकिन अब धीरे-धीरे सितारे ओटीटी की तरफ अपने कदम बढ़ा रहे हैं. तो ऐसे में करीना भी अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सुजॉय घोष की फिल्म ‘जाने जान’ के साथ करीना सभी को चौंकाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. करीना की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है.


ट्रेलर की शुरुआत करीना कपूर के साथ ही होती है. वहीं पूरा ट्रेलर देखने के बाद जो कहानी सामने आती है वो काफी इंट्रस्टिंग हैं. कहानी में करीना किसी का मर्डर कर देती हैं. हालांकि ये मर्डर उनके लिए आसान नहीं होता. क्योंकि कई शॉट्स में वह खुद को बचाती हुई भी नजर आ रही हैं. करीना के अलावा इस फिल्म में दो किरदार बेहद खास हैं. एक करीना का पड़ोसी जिसका किरदार जयदीप अहलावत ने निभाया है. वही दूसरा अहम किरदार है पुलिसवाले का जिसे विजय वर्मा ने निभाया है.