home page

JEE Main 2023: जेईई मेन में 75% नंबर जरूरी या नहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई

 | 
JEE Main 2023: जेईई मेन में 75% नंबर जरूरी या नहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई


JEE Main 2023: जेईई मेन में 75% नंबर जरूरी है या नहीं इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट आज, 2 मई को सुनवाई करेगा. जेईई मेन से 75 फीसदी अनिवार्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को हटाने वाली याचिका पर आज सुनवाई होगी. याचिका पर आज दोपहर करीब 1 बजे सुनवाई होने की संभावना है.


बता दें कि जेईई मेन परीक्षा से 75 फीसदी अनिवार्य योग्यता को हटाने को लेकर चाइल्ड एक्टिविस्ट अनुभा श्रीवास्तव सहाय की ओर से यह याचिका दायर की गई है. इससे पहले मामले में 24 अप्रैल 2023 और 6 अप्रैल 2023 को भी सुनवाई हुई थी. इस बीच एनटीए ने जेईई मेन 2023 सेशन 2 के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं. वहीं जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जेईई एडवांस्ड 2023 एग्जाम 4 जून 2023 को प्रस्तावित है.