Jio AirFiber से बदल जाएगी ब्रॉडबैंड की दुनिया, 1Gbps की स्पीड और बहुत कुछ होगा खास

Reliance Jio अब जल्द ग्राहकों के लिए नई Air Fiber सर्विस को लॉन्च करने वाली है, याद दिला दें कि कंपनी ने पिछले साल इस डिवाइस को पेश किया था. इस डिवाइस को फिक्स और मूवेबल दो ऑप्शन्स के साथ लाया जा सकता है और इसके जरिए यूजर्स को वायरलेस इंटरनेट कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा. इस डिवाइस के जरिए कितने मिलेगी स्पीड? और ये डिवाइस कैसे काम करती है, आइए जानते हैं.
टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, एयर फाइबर के नॉन मूवेबल वेरिएंट में दो यूनिट होंगी, पहली राउटर जो केबल के जरिए दूसरे यूनिट से कनेक्ट होगी जो आपके घर के रूफ पर इंस्टॉल होगी. वहीं, इस डिवाइस का दूसरा वर्जन स्मार्टफोन्स की तरह पोर्टेबल होगा और ये वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी ऑफर करेगा, ये ब्लैक और व्हाइट फिनिश में मिलेगा और इसे सेटअप करने के लिए टेक्निशियन की जरूरत नहीं पड़ेगी.