अतीक अहमद मर्डर केस की जांच करेगा न्यायिक आयोग, जानिए कौन है अध्यक्ष ?
Tue, 18 Apr 2023
| 
Atiq Ahmed: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मर्डर के बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है. आयोग यह जांच करेगा कि इतने पुलिस सुरक्षा घेरे में भी अतीक और उसके भाई की हत्या कैसे कर दी गई.
सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय, हाईकोर्ट इलाहाबाद से रिटायर हुए हैं. उन्हें इस न्यायिक आयोग का चेयरमैन बनाया गया है. सेवानिवृत्त आईपीएस सुबेश कुमार सिंह, यूपी में पुलिस महानिदेशक पद से रिटायर हुए हैं. वह आयोग में सदस्य हैं. बृजेश कुमार सोनी, सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश भी आयोग में सदस्य हैं.