home page

Junooniyat Off Air: तीन महीनों में खत्म होगी रवि दुबे-सरगुन मेहता की जुनूनीयत? जानें क्या है एक्ट्रेस का कहना

 | 
Junooniyat Off Air: तीन महीनों में खत्म होगी रवि दुबे-सरगुन मेहता की जुनूनीयत? जानें क्या है एक्ट्रेस का कहना


Ankit Gupta’s Show To Go Off Air: कलर्स टीवी के मशहूर टीवी सीरियल जुनूनियत के जल्द ऑफ एयर होने की अफवाह के बीच शो की प्रोड्यूसर सरगुन मेहता ने बड़ा दावा पेश किया है. कुछ दिनों से अंकित गुप्ता और गौतम विग के टीवी सीरियल जुनूनियत के ऑफ एयर होने की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं थी. लेकिन शो की प्रोडूसर सरगुन मेहता ने सभी अफवाहों का खंडन करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए हुए जवाब में यह कहा है कि जुनूनीयत ऑफ एयर नहीं होगा.


सरगुन ने ये भी कहा है कि जुनूनियत की कहानी खुद में अनूठी है यही कारण है कि इस सीरियल को खूब प्यार मिल रहा. एक्ट्रेस सरगुन मेहता और उनके पति अभिनेता रवि दुबे इस सीरियल के प्रोड्यूसर हैं. सरगुन मेहता ने आगे बात करते हुए यह भी बताया कि उन्हें शो जूनूनियत के लिए दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है और उसके लिए उन्होनें दर्शकों को थैंक यू भी कहा.