कर्नाटक 2nd PUC रिजल्ट का रिजल्ट आज होगा जारी, यहां चेक करें नतीजे

Karnataka 2nd PUC Result 2023 Date: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड ने कर्नाटक 2nd PUC रिजल्ट 2023 की डेट जारी कर दी है. कर्नाटक कक्षा 12वीं का परिणाम आज यानी 21 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा. जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक साइट karresults.nic.in के माध्यम से अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
सभी स्ट्रीम के रिजल्ट लिंक स्टूडेंट्स के लिए 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे अपने स्कोर चेक करने के लिए उपलब्ध होंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
कर्नाटक पीयूसी परीक्षा 9 मार्च से 29 मार्च 2023 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. Exam सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एक पाली में आयोजित की गई. कर्नाटक पीयूसी II एग्जाम में करीब 7 लाख स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. इस वर्ष, 2,34,815 छात्रों ने कला वर्ग से पंजीकरण कराया,कॉमर्स स्ट्रीम से 47,269 और साइंस स्ट्रीम से 2,44,129 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. परीक्षा राज्य भर के 1,109 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी.
कैसे चेक करें रिजल्ट ?
आधिकारिक साइट karresults.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध कर्नाटक सेकेंड पीयूसी रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें. (एक्टिव होने के बाद)
रोल नंबर आदि विवरण दर्ज करें.
परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
2022 में कर्नाटक PUC II परीक्षा 16 अप्रैल से 4 मई 2022 तक हुई थी और परिणाम 18 जून 2022 को घोषित किया गया था. 6,83,563 स्टूडेंट्स कर्नाटक PUC II परीक्षाओं में शामिल हुए थे, जिनमें से 4,22,966 पास हुए थे और पास प्रतिशत 61.88 फीसदी रहा. छात्रों का पास प्रतिशत 52.22 और छात्राओं का 68.72 प्रतिशत रहा.
वहीं 2021 में कुल 6,66,497 छात्र-छात्राओं ने कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. कर्नाटक कक्षा 12 की परीक्षा राज्य सरकार द्वारा COVID-19 के कारण रद्द कर दी गई थी और बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पीयूसी II के परिणाम घोषित किए थे.