Karnataka Election 2023: बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेजस्वी सूर्या गायब, कांग्रेस ने बताया- ‘नफरती चिंटू’

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक चुनाव से बीजेपी ने युवा ब्रांड नेता तेजस्वी सूर्या को अलग रखने का प्लान बनाया है. बीजेपी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सूर्या का नाम नहीं है. लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे बड़े केंद्रीय नेता शामिल हैं. लगे हाथों कांग्रेस ने भी तेजस्वी सूर्या पर तंज कसे और उन्हें ‘नफरती चिंटू’ बताया. कांग्रेस ने कहा कि खुद बीजेपी को भी उनकी परवाह नहीं है.
तेजस्वी सूर्या राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता और बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं. वह अपने हिंदुत्व राजनीति के लिए जाने जाते हैं. आए दिन उनके बयानों पर विवाद होते हैं. बीजेपी ने उन्हें त्रिपुरा में स्टार प्रचारक बनाया था. वह दक्षिणी बेंगलुरु से सांसद हैं. पिछले दिनों वह चर्चा में बने हुए थे. उन्होंने एक हवाई जहाज का एमरजेंसी विंडो खोल दिया था, जिसकी वजह से विमान के यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा था. वह इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे. इस मामले का घटना के हफ्तों बाद खुलासा हुआ था.