home page

Karnataka Election Result : भाजपा ने पिछली बार पलट दिए थे एग्जिट पोल के नतीजे, क्या इस बार कर पाएगी कमाल?

 | 
Karnataka Election Result : भाजपा ने पिछली बार पलट दिए थे एग्जिट पोल के नतीजे, क्या इस बार कर पाएगी कमाल?


कर्नाटक विधानसभा चुनाव का चुनाव परिणाम आज शनिवार को जारी हो जाएगा. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल दावा कर रहे हैं कि वे पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहा हैं, हालांकि एग्जिट पोल के नतीजों में ऐसा नजर आ नहीं आ रहा. 10 मई को हुए मतदान के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल में तकरीबन सभी ने कांग्रेस को ही राज्य की नंबर एक पार्टी बताया है. सभी ने यह भी अनुमान जताया है राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन रही है.


कर्नाटक में इस बार 73.19 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज वोटों की गिनती की जानी है. यहां के चुनाव परिणाम पर पूरे देश की नजर है, क्योंकि यहां कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर है. हालांकि यहां के एग्जिट पोल भाजपा के पक्ष में नजर नहीं आ रहे, लेकिन पिछड़ा रिकॉर्ड देखें तो यहां भारतीय जनता पार्टी एग्जिट फोन के नतीजों को गलत साबित कर सकती है. 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुछ एग्जिट पोल को गलत साबित भी किया था.

2018 में क्या रहे थे एग्जिट पोल
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के 2018 में आए एग्जिट पोल में भाजपा को कांग्रेस से पीछे दिखाया गया था. मसलन इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में बताया गया था कि भाजपा 78 से 86, कांग्रेस 90 से 101, जेडीएस 34 से 43 सीटें लाएगी. अन्य को 2 से 12 सीटें दी गईं थीं. इसी तरह पब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में भाजपा को 85 से 90 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई थी, कांग्रेस को 90 से 95 और जेडीएस को 40 से 45 सीटें मिलती दिख रही थीं. इसके अलावा टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में भाजपा को 89, कांग्रेस को 91 और जेडीएस को 40 सीटें मिलने की बात कही गई थी. एबीपी के एग्जिट पोल में भाजपा को 79 से 89, कांग्रेस को 92 से 102 और जेडीएस की 34 से 42 सीटें आने का अनुमान जताया गया था.