Karnataka Election: जीत पक्की, हिजाब-हलाल मुद्दे का समर्थन गलत; बीएस येदियुरप्पा का BJP नेताओं को नसीहत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां दिन पर दिन तेज होती जा रही है. बीजेपी के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा सत्ताधारी पार्टी के चुनाव अभियान की अगुवाई कर रहे हैं. हालांकि, वो अलग बात है कि पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार नहीं है.
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बीएस येदियुरप्पा ने उन नेताओं के बारे में बात की जो अब उनकी पार्टी का हिस्सा नहीं हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने सत्ता बरकरार रखने की संभावनाओं, हिजाब और चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर किए गए सवालों का खुलकर जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट से गायब हुआ बड़ा नाम, कांग्रेस ने किया पलटवार
अपने बेटे विजयेंद्र की ओर से शिकारीपुरा सीट से नामांकन दाखिल करने को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाओं के सवाल का जवाब देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि हम इस सीट पर 50,000 से अधिक वोटों से जीत हासिल करेंगे. नामांकन में हमने जीतने लोगों के आने की उम्मीद की थी लोगों की संख्या उससे कहीं ज्यादा थी. बता दें कि विजयेंद्र ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया.