home page

Karnataka Hijab Row: हिजाब के ऊपर मैंने शिक्षा को चुना; कर्नाटक बोर्ड की टॉपर तबस्सुम की कहानी, उन्हीं की जुबानी

 | 
Karnataka Hijab Row: हिजाब के ऊपर मैंने शिक्षा को चुना; कर्नाटक बोर्ड की टॉपर तबस्सुम की कहानी, उन्हीं की जुबानी


‘सरकार के आदेश ने मुझे भी असमंजस में डाल दिया था. अब मैं दुविधा में पड़ गई. क्योंकि धर्म भी जरुरी था और पढ़ाई भी. अब अगर मुझको स्कूल में पढ़ना है तो हिजाब छोड़ना पड़ेगा. अगर हिजाब पहनूंगी तो फिर स्कूल नहीं जा सकती थी. लेकिन मुझे पता था कि क्या करना है? मैं अपने भविष्य के लिए क्लियर थी’… ये कहना है कि कर्नाटक बोर्ड परीक्षा की टॉपर तबस्सुम का.


भाजपा सरकार ने स्कूल में हिजाब पहनने पर रोक लगा दिया. सरकार के इस आदेश के बाद खूब हंगामा हुआ. लड़कियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया. पढ़ाई लिखाई बंद हो गई. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. हालांकि तबस्सुम ने धर्म और शिक्षा के बीच शिक्षा का चुनाव किया. वो स्कूल जाने लगी. इसी का नतीजा है कि नगरत्नम्मा मेदा कस्तूरीरंगा शेट्टी राष्ट्रीय विद्यालय (NMKRV) की छात्रा तबस्सुम आज टॉपर है. कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ने PUC की दूसरे एग्जाम में सबसे ज्यादा नंबर पाए. तबस्सुम के 600 में से 593 अंक आए हैं.