Karnataka: एक फोन और डीके शिवकुमार ने छोड़ दी मुख्यमंत्री बनने की जिद, जानिए कैसे शांत हुआ घमासान?

कर्नाटक में मुख्ममंत्री पद को लेकर जारी घमासान अब शांत हो गया है. कर्नाटक काग्रेंस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार राज्य में सरकार बनाने के फॉर्मूले पर तैयार हो गए हैं. इस फॉर्मूले के मुताबिक सिद्धारमैया मुख्यमंत्री होंगे जबकि डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिली प्रंचड जीत के बाद से मुख्यमंत्री दावेदार को लेकर घमासान मचा हुआ था. कर्नाटक चुनाव में जमकर मेहनत करने वाले डीके शिवकुमार सीएम बनने पर अड़े थे. फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि वह डिप्टी सीएम पद के लिए राजी हो गए.
इसका जवाब खुद डीके शिवकुमार ने दिया है. उन्होंने बताया कि खुद राहुल गांधी ने उन्हें फोन किया था और कहा था कि कर्नाटक में सबको मिलकर काम करना होगा. यही वजह थी कि उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की जिद्द छोड़ दी. शिवकुमार ने कहा कि सब कुछ ठीक है और आगे भी ठीक रहेगा. हमने यही फैसला लिया था कि आलाकमान का जो भी आदेश होगा, हम मानेंगे. आखिर में राहुल गांधी ने फोन किया और कहा कि सबको मिलकर काम करना है.