Karnataka: कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर की कुर्सी है ‘मनहूस’, नहीं बैठना चाहता कोई MLA

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया और 8 कैबिनेट मंत्री शपथ ले चुके हैं. इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई और 5 गारंटी के किए गए वादे को कांग्रेस की नई सरकार ने हरी झंडी दिखा दी. सोमवार से विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आयोजित किया जाएगा. अब सवाल उठ रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष किसे बनाया जाएगा. फिलहाल इस कुर्सी पर बैठने के लिए कोई राजी नहीं हो रहा है क्योंकि सभी इसे मनहूस मान बैठे हैं.
कांग्रेस के विधायकों को डर लग रहा है कि अगर स्पीकर की कुर्सी पर बैठे तो उनका राजनीतिक कैरियर चौपट हो जाएगा. दरअसल, 2004 के बाद से जिस विधायक को स्पीकर बनाया गया है उसे अगले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. बसवराज बोम्मई की सरकार में स्पीकर रहे विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. यही वजह है कि विधायकों में डर बैठ गया है, जिससे कांग्रेस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.