Karnataka SSLC Result 2023: कल आएगा कर्नाटक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

Karnataka Board SSLC 10th Result 2023: कर्नाटक बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड के साथ तैयार हो जाएं. कर्नाटक बोर्ड SSLC का रिजल्ट कल यानी 08 मई 2023 को जारी हो जाएगा. Karnataka Board SSLC Result की घोषणा ऑनलाइन मोड में सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर की जाएगी. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.
कर्नाटक स्कूल एग्जाम एंड एसेस्मेंट बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा 08 मई 2023 को सुबह 10 बजे होगी. बता दें कि इस साल कर्नाटक बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से 15 अप्रैल 2023 तक हुईं थी. रिजल्ट की लिंक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
Karnataka Board SSLC रिजल्ट ऐसे चेक करें
छात्र अपनी मार्कशीट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर Board Results के लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद Karnataka Board SSLC रिजल्ट की लिंक दिखेगी.
छात्र अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगइन करें.
लॉगइन करते ही मार्कशीट खुल जाएगी.
इसे चेक करें और प्रिंट लेकर रख लें.
Karnataka Board 12वीं का रिजल्ट जारी
Karnataka Board 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में कुल 74.67 फीसदी पास हुए थे. परीक्षा के लिए कुल 7,25,821 छात्र शामिल हुए थे. सभी विषयों में अनुपस्थित छात्रों की संख्या 23,754 थी. इस साल कुल 5,24,209 छात्र पास हुए थे.
कैसा था पिछले साल का रिजल्ट ?
साल 2022 में, कुल 8,53,436 छात्र एसएसएलसी फाइनल परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 7,30,881 पास घोषित किए गए. कुल पास प्रतिशत 85.63 प्रतिशत रहा. परीक्षा 28 मार्च से 11 अप्रैल तक हुई थी.
2021 में कक्षा 10 का रिजल्ट 9 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे से घोषित किया गया था. 2021 में पास प्रतिशत 99.99 प्रतिशत था और कुल 1.28 लाख छात्रों ने A+ ग्रेड हासिल किया था. बोर्ड परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न प्रारूप में आयोजित की गई थी.