home page

Kerala Story Row: धर्मांतरण, आतंकी ट्रेनिंग और गुमशुदा 32 हजार लड़कियाें की कहानी ‘केरला स्टोरी’ कितनी विवादित?

 | 
Kerala Story Row: धर्मांतरण, आतंकी ट्रेनिंग और गुमशुदा 32 हजार लड़कियाें की कहानी ‘केरला स्टोरी’ कितनी विवादित?


कश्मीर फ़ाइल्स की तरह फ़िल्म द केरला स्टोरी पर भी यह आरोप लगा है कि बीजेपी (BJP) ने अपने एजेंडा के तहत यह फ़िल्म बनवाई है. यह एक ऐसी लड़की कि दर्दनाक कहानी है, जो शालिनी से फ़ातिमा बना दी गई और फिर उसे आतंकी बना दिया गया. कहानी सत्य घटना पर आधारित है. यह कोई दबी-ढकी बात नहीं है, कि केरल में 32000 लड़कियां ग़ायब हैं. शक है, कि ये लड़कियां लव जिहाद की शिकार हुईं और उनका धर्मांतरण करवा दिया गया.


हाल में फ़िल्म का जो ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, उसमें शालिनी उन्नीकृष्णन की दुखद कहानी को अत्यंत मार्मिक तरीक़े से फ़िल्माया गया है.फ़िल्म के आने पर बवाल मचने की आशंका है. केरल की वाम मोर्चा सरकार और मुस्लिम संगठन फ़िल्म के प्रदर्शन को रोकने के लिए सड़क पर उतार आए हैं.

उनका आरोप है, कि इस फ़िल्म में घटनाओं को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है. उनके अनुसार फ़िल्म के प्रदर्शित होने पर देश का माहौल बिगड़ेगा और हिंदू-मुस्लिम द्वेष बढ़ेगा.