home page

KL Rahul, IPL 2023: केएल राहुल पर बवाल, हाईवोल्टेज जीत के बाद केविन पीटरसन के बयान के बाद हंगामा

KL Rahul, IPL 2023: Uproar over KL Rahul, uproar after Kevin Pietersen's statement after high voltage win
 | 
KL Rahul, IPL 2023: Uproar over KL Rahul, uproar after Kevin Pietersen's statement after high voltage win


नई दिल्ली. केएल राहुल की अगुआई में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में 10 रन से हरा दिया. लखनऊ ने राहुल की कप्तानी में हाईवोल्टेज मुकाबले में जीत दर्ज की. हालांकि इसके बाद राहुल को लेकर केविन पीटरसन के बयान पर बवाल मच गया. पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर पीटरसन ने राहुल को सबसे बोरिंग बल्लेबाज बताया. पीटरसन का कहना है कि राहुल पावरप्ले में सबसे बोरिंग बल्लेबाज हैं.


राजस्थान के खिलाफ राहुल ने 32 गेंदों पर 39 रन ठोके थे. उनकी स्ट्राइक रेट 121.88 की थी. राहुल ने इस दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया. हालांकि लखनऊ के कप्तान की शुरुआत काफी धीमी हुई. उन्होंने ट्रेंट बोल्ट का मेडन ओवर खेला. राहुल की धीमी बल्लेबाजी को देखकर पीटरसन ने उन्हें जमकर सुनाया. पीटरसन ने कहा कि पावरप्ले में राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखना उनकी अब तक की सबसे बोरिंग चीज है.