home page

Krunal Pandya, IPL 2023: अलग करने के चक्कर में क्रुणाल पंड्या ने तो लखनऊ को ही बाहर करवा दिया!

 | 
Krunal Pandya, IPL 2023: अलग करने के चक्कर में क्रुणाल पंड्या ने तो लखनऊ को ही बाहर करवा दिया!


नई दिल्ली. एक बार फिर एलिमिनेटर में ही लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर थम गया. इस बार मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को आईपीएल से बाहर किया. रोहित शर्मा की टीम ने लखनऊ को 81 रन से हराकर क्वालिफायर 2 में जगह बनाई. पहली बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 183 रन का लक्ष्य दिया था, जवाब में लखनऊ 16.3 ओवर में 101 रन पर ही सिमट गई और उसकी हार की सबसे बड़ी वजह बने खुद कप्तान क्रुणाल पंड्या.


केएल राहुल की जगह कप्तानी करने वाले क्रुणाल की कुछ अलग करने की कोशिश में उनकी टीम टूर्नामेंट से ही बाहर गई. मैच गंवाने के बाद उन्हें भी अपनी गलती का अहसास हुआ. मैच गंवाने के बाद पंड्या ने कहा कि वो इस हार की जिम्मेदारी लेते हैं. टीम बहुत अच्छी स्थिति में थी, मगर ग्राफ गिरने की शुरुआत उनके शॉट खेलने से हुई. उन्होंने बहुत भी खराब शॉट खेला और सबकुछ उनके खराब शॉट खेलने के बाद शुरू हुआ.

क्रुणाल ने ली हार की जिम्मेदारी
क्रुणाल ने कहा कि वो इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. विकेट बिल्कुल सेम था. उन्हें सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी करनी थी और सिर्फ जिम्मेदारी लेनी थी, मगर पहले टाइम आउट के बाद वो ऐसा नहीं कर पाए. काइल मेयर्स को क्विंटन डिकॉक से ज्यादा प्रायोरिटी देने पर पंड्या ने कहा कि ये हमेशा ही एक मुश्किल फैसला होता है. डिकॉक एक क्वालिटी वाले बल्लेबाज हैं, मगर मेयर्स का रिकॉर्ड उनके मुकाबले ज्यादा बेहतर था. ऐसे में उन्हें लगा कि मेयर्स को चुना जा सकता है.