इस साल LIC का सबसे बड़ा डेयर, अडानी इंटरप्राइजेज के रोज खरीदे 3900 शेयर

जनवरी से लेकर मार्च तक जब अडानी ग्रुप कंपनियां अर्श से फर्श की ओर जा रही थी, तब देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी अडानी इंटरप्राइजेज के रोज करीब 3900 शेयर खरीद रही थी. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद जिस तरह से अडानी ग्रुप करीब 60 फीसदी धराशायी हुआ है उसके बाद भी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी के हजारों शेयर खरीदना एलआईसी का सबसे बड़ा डेयर माना जा रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर जो रिपोर्ट सामने आई है वो कितनी चौंकाने वाली है.
357,500 शेयर खरीदे
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को नजरअंदाज करते हुए, भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC ने मार्च तिमाही में अरबपति गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी बढ़ाई है. ताज्जुब की बात तो ये है कि अडानी इंटरप्राइजेज का स्टॉक इस तिमाही में आधा भी नहीं रह गया था. एलआईसी ने अडानी कंपनी के 357,500 शेयर खरीदे.