home page

सुनो बाबू, इस साल भी रह लेना तुम कुंवारी! नहीं बन पाया पटवारी तो छलका शख्स का दर्द

 | 
सुनो बाबू, इस साल भी रह लेना तुम कुंवारी! नहीं बन पाया पटवारी तो छलका शख्स का दर्द


Funny Video: आज के समय में दुनियाभर में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. पढ़े-लिखे होने के बावजूद लोगों के पास नौकरियां नहीं हैं और अगर हैं भी तो मनमुताबिक नहीं हैं. कहीं ढंग का काम नहीं मिलता तो कहीं अच्छी सैलरी नहीं मिलती. इसके अलावा प्राइवेट नौकरियों में सबसे बड़ा खतरा कभी भी नौकरी से निकाले जाने का होता है. यही वजह है कि युवाओं का ज्यादा ध्यान सरकारी नौकरियों पर होता है, चाहे वो चपरासी या पटवारी की ही नौकरी क्यों न हो. हालांकि ये नौकरी भी आजकल युवाओं को जल्दी मिल नहीं रही है. ऐसे में परेशान युवा करें भी तो क्या करें? सोशल मीडिया पर आजकल इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बड़ा ही मजेदार है.


दरअसल, एक शख्स हाथों में एक बोर्ड लिए सड़क पर खड़ा है. उस बोर्ड में मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘सुनो बाबू, इस साल भी रह लेना तुम कुंवारी, क्योंकि 110 पे ही सिमट गया तुम्हारा पटवारी’. असल में सरकारी नौकरियों के लिए सबसे जरूरी हो गया है कटऑफ. जिसके भी नंबर्स ज्यादा आए, उसकी नौकरी पक्की हो जाती है. अब तो कंपटीशन इतना हाई हो गया है कि 200 मार्क्स के एग्जाम में भी कैंडिडेट 170-180 मार्क्स ला रहे हैं. ऐसे में भला 110 मार्क्स वाले कैंडिडेट्स को नौकरी कैसे मिलेगी. बस इसी कटऑफ के चक्कर में वीडियो में दिख रहे शख्स का दर्द छलक गया और वो बोर्ड पर भी उभर आया, जिसके बारे में अब पूरी दुनिया जान गई है.