LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स के गढ़ में पंजाब किंग्स, मैच होगा तगड़ा, भारी है किसका पलड़ा?

नई दिल्ली: IPL 2023 के मैच नंबर 21 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी. इन दो टीमों का अब तक का सफर एक दूसरे से काफी जुदा रहा है. लखनऊ जीत के रथ पर सवार है. वहीं पंजाब हार रही बेहिसाब है. ऐसे में आज का दूसरा मुकाबला तगड़ा होने के पूरे आसार है.
अब आप कहेंगे कि एक टीम हार रही है और दूसरी जीत के रथ पर है तो मैच तगड़ा कैसे होगा. तो वो इस वजह से की जीत पर दोनों की निगाहें होगी. पंजाब हार से जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी तो वहीं लखनऊ एक और जीत से पॉइंट्स टैली में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी.
IPL 2023 में LSG और PBKS
बहरहाल, IPL 2023 में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार आमने सामने होंगे. दोनों ही टीमों ने इससे पहले जो 4-4 मुकाबले खेले हैं उसमें लखनऊ ने 3 जीते और 1 हारे हैं. वहीं पंजाब को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ की टीम ने पिछले मैच में बैंगलोर से उसके घर में जीत छीनी थी. वहीं पंजाब वाले गुजरात के हाथों अपना मैदान हार गए थे.