home page

डूबे हुए थे ‘महाराजा’, अब उठे तो भारत ही नहीं पूरी दुनिया पर ऐसे करेंगे राज

'Maharaja' was drowned, if he wakes up now he will rule not only I
 | 
डूबे हुए थे ‘महाराजा’, अब उठे तो भारत ही नहीं पूरी दुनिया पर ऐसे करेंगे राज


कभी दुनियाभर में भारत की पहचान मानी जाने वाली ‘एअर इंडिया’ एक बार फिर ऐसा करने के लिए तैयार है. टाटा ग्रुप में एअर इंडिया की घर वापसी के साथ ही उसके दिन बदलने लगे हैं. टाटा समूह का पूरा ध्यान एअर इंडिया को उसकी खोई पहचान वापस दिलाने और इसे एक ग्लोबल एयरलाइंस बनाने पर है. इस दिशा में एअर इंडिया फ्रांस और जर्मनी की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनियों के साथ एक बड़ी डील करने जा रही है.


दरअसल टाटा ग्रुप ने एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (AIESL) को खरीदने के लिए जर्मनी की लुफ्थांसा और फ्रांस की एयर फ्रांस-केएलएम एयरलाइंस के साथ समझौता किया है. टाटा समूह चाहता है कि जब भी एआईईएसएल को जब भी नीलाम किया जाए तो इन दोनों एयरलाइंस की मेंटिनेंस सब्सिडियरी कंपनी उस कंसोर्टियम का हिस्सा बने.