home page

Maharashtra Bus Accident: रायगढ़ में 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 7 यात्रियों की मौत; 25 से ज्यादा घायल

Maharashtra Bus Accident: Bus fell into 200 feet deep gorge in Raigarh, 7 passengers died; more than 25 injured
 | 
Maharashtra Bus Accident: Bus fell into 200 feet deep gorge in Raigarh, 7 passengers died; more than 25 injured


Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. मुंबई-पुणे ओल्ड हाईवे पर खोपोली इलाके में शिंगरोबा मंदिर के पीछे एक निजी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में बस में सवार सात यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस घायलों को बस से निकालने का प्रयास कर रही है. वहीं स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस की मदद कर रहे हैं.


रायगढ़ जिले के एसपी ने बताया कि बस में 40 से 45 यात्री सवार थे, जिसमें से सात यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 25 से ज्यादा यात्री घायल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी चल रहा है. बस को निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया है. बस में गोरेगांव इलाके की एक संस्था से जुड़े लोग सवार थे. ये सभी पुणे में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. पुणे से वापस लौटते समय इनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.