Maharashtra Schools: बढ़ते तापमान का कोहराम, महाराष्ट्र में कल से सभी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान

Summer Vacation Started: बढ़ती गर्मियों के कहर का ध्यान रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में शुक्रवार (21 अप्रैल) से गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. यानी मई महीने में होने वाली छुट्टियों को अप्रैल में ही लागू कर दिया गया. यह ऐलान महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड के सभी स्कूलों के लिए किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में सरकार का आदेश जारी कर दिया गया है. स्टेट बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई जैसे अन्य बोर्ड के स्कूलों के लिए भी अहम निर्देश दिए गए हैं.
अन्य बोर्ड के स्कूलों को कहा गया है कि वे अपने करिकुलम के हिसाब से, अपने स्तर पर निर्णय ले सकते हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने उन स्कूलों से रिपोर्ट मंगवाई थी जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष पूरे कर लिए हैं. स्कूलों की ओर से दिए गए रिपोर्टों के आधार पर और राज्य में बढ़ रहे हीट वेव को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है. सरकार के इस फैसले के मुताबिक मई महीने में दी जाने वाली छुट्टी अब अप्रैल महीने से ही शुरू कर दी गई है.