home page

मुकेश अंबानी के भरोसे का दूसरा नाम है मनोज मोदी, मालिक से गिफ्ट में मिला 1500 करोड़ में ‘वृंदावन’

 | 
मुकेश अंबानी के भरोसे का दूसरा नाम है मनोज मोदी, मालिक से गिफ्ट में मिला 1500 करोड़ में ‘वृंदावन’


एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ने अपने फेवरेट इंप्लॉई और भरोसेमंद इंप्लॉई को ‘वृंदावन’ गिफ्ट किया है. अरे आप यूपी के वृंदावन की ओर कहां चले गए. यह वृंदावन यहीं मुंबई में है. वास्तव में यह एक बिल्डिंग का नाम है. जिसे मुकेश अंबानी ने अपने राइट हैंड और सबसे भरोसेमंद इंप्लॉई मनोज मोदी को गिफ्ट में दिया है.


इसकी कीमत 1500 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जोकि एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सफलता के पीछे और रिलायंस को अरबों की डील में सफलता हासिल कराने में मनोज मोदी का बड़ा हाथ रहा है. मुकेश अंबानी ने मनोज मोदी को अप्रीशिएट करते हुए 22 मंजिला बिल्डिंग गिफ्ट की है. यह बिल्डिंग मुंबई के नेपियन सी रोड इलाके में है.