home page

मार्किटिंग बोर्ड चेयरमैन ने किया आईडीएफसी बंैक का शुभारंभ

 | 
मार्किटिंग बोर्ड चेयरमैन ने किया आईडीएफसी बंैक का शुभारंभ


सिरसा। मार्किटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला ने वीरवार को डबवाली रोड पर आईडीएफसी बैंक की नवनिर्मित शाखा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे। चौटाला ने सर्वप्रथम सभी बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को नवनिर्मित ब्रांच के लिए शुभकामनाएं दी। चौटाला ने कहा कि अन्य बैंकों की भांति आईडीएफसी बैंक भी लोगों को बेहतर बंैकिंग सुविधाएं प्रदान करेगा। बैंक अधिकारियों ने इस दौरान बैंक द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने बताया कि बैंक ने सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाली 25 बैंकिंग सर्विसेस पर शुल्क खत्म कर दिया है। इसका फायदा सेविंग्स अकाउंट वालों को मिलेगा। इन ग्राहकों को बैंक की ब्रांच पर कैश डिपॉजिट या विड्रॉल करने, थर्ड पार्टी ट्रांजेक्शन, डिमांड ड्राफ्ट, आईएमपीएसए, नईएफडी, आरटीजीएस की सुविधा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। वहीं चैक बुक, एसएमएस अलर्ट, ब्याज सर्टिफिकेट, एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए अपर्याप्त बैलेंस और इंटरनेशनल एटीएम उपयोग करने जैसी सर्विस पर शुल्क से मुक्ति मिलेगी। बैंक अधिकारियों की ओर से चेयरमैन आदित्य चौटाला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।