home page

May 2023 Festivals: मई महीने में बुद्ध पूर्णिमा से लेकर बुढ़वा मंगल तक पड़ेंगे तीज-त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

 | 
May 2023 Festivals: मई महीने में बुद्ध पूर्णिमा से लेकर बुढ़वा मंगल तक पड़ेंगे तीज-त्योहार, देखें पूरी लिस्ट


भारत में हर दिन और हर तिथि किसी न किसी व्रत या पर्व को लिए होती है. हिंदू मान्यता के अनुसार तो हर सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता या फिर ग्रह की पूजा के लिए निश्चित है. यदि बात करें मई माह की तो इस साल मई का महीना बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इसमें बुद्ध पूर्णिमा से लेकर शनि जयंती तक बड़े पर्व पड़ेंगे. साथ ही साथ इसमें साल का पहला चंद्रग्रहण भी पड़ेगा. आइए मई में महीने से जुड़े सभी तीज-त्योहार, पर्व आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखते हैं मई 2023 का कैलेंडर.


कब पड़ेगी बुद्ध पूर्णिमा
हिंदू धर्म में प्रत्येक मास में पड़ने वाली पूर्णिमा व्रत का बहुत ज्यादा महत्व है. वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि इस साल 5 मई 2023 को पड़ेगी. इस तिथि के दिन ही बौद्ध धर्म से जुड़ा बुद्ध जयंती का पर्व भी मनाया जाता है. इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी पड़ने जा रहा है, हालांकि यह भारत में नहीं नजर आएगा.

कब पड़ेगा एकादशी का व्रत
भगवान विष्णु का आशीर्वाद बरसाने वाला एकादशी का व्रत मई महीने में तीन बार पड़ेगा. पहला मोहिनी एकादशी का व्रत 1 मई 2023, सोमवार को पड़ेगा, जबकि दूसरी अपरा एकादशी 15 मई 2023, सोमवार के दिन पड़ेगी. मई महीने के अंत में 31 मई 2023, बुधवार को निर्जला एकादशी का व्रत पड़ेगा.