Met Gala 2023: मेट गाला में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के आउटफिट्स की हो रही है चर्चा

Met Gala 2023: फैशन और ग्लैमर की सबसे बड़ी और खास रात बीत गई है. बीती रात मेट गाला 2023 होस्ट किया गया. फैशन और डिजाइनर्स की कला को दर्शाने का ये सबसे बड़ा मौका होता है. जिन लोगों को यूनिक फैशन से प्यार है उनके लिए ये बिग इवेंट किसी त्योहार से कम नहीं. इस इंटरनेशनल इवेंट में जहां हॉलीवुड से लेकर तमाम इंडस्ट्री तक के सितारे ग्लैमर का तड़का लगाते हैं. वहीं इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी डेब्यू किया है.
जैसा कि सभी जानते हैं हर साल मई के महीने के पहले सोमवार को मेट मंडे के रूप में इस इवेंट को मनाया जाता है.दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बाद बीती रात आलिया भट्ट ने भी मेट गाला 2023 में अपने हु्स्न का जलवा बिखेरा. इस बिग इवेंट के लिए आलिया भट्ट पिछले कई महीनों से तैयारी कर रही थीं. एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद अपने प्रेग्नेंसी वेट को भी कम किया है. खुद को वापस फिट करने के लिए आलिया ने काफी मेहनत की है.