home page

Mimoh Chakraborty Transformation: फिल्म के लिए बढ़ाया था वजन, 45 दिनों में फिर से फिट हुए मिमोह चक्रवर्ती

 | 
Mimoh Chakraborty Transformation: फिल्म के लिए बढ़ाया था वजन, 45 दिनों में फिर से फिट हुए मिमोह चक्रवर्ती


Mimoh Chakraborty Transformation: आमतौर पर वजन बढ़ाने या कम करने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर कलाकारों को किरदार के मुताबिक लुक बदलने पड़ते हैं. हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने भी कुछ ऐसा ही कमाल करके दिखाया. मिमोह ने अपनी अपकमिंग फिल्म जोगी रा सारा रा के लिए दस किलो वजन बढ़ा लिया था. हालांकि शूटिंग खत्म होने के बाद काफी कम समय में मिमोह फिर से अपने पुराने लुक पर वापस आ गए. ऐसे में मिमोह की मेहनत ने कई लोगों के होश उड़ा दिए हैं.

दरअसल फिल्म जोगी रा सारा रा की शूटिंग से पहले मिमोह ने महज 30 दिनों के अंदर अपना 10 किलो वजन बढ़ा लिया था. जिससे ना सिर्फ मूवी की टीम ने मिमोह की मेहनत को सराहा बल्कि शूटिंग के दौरान उनका रोल भी काफी निखर कर कैमरे के सामने आया था. हालांकि फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद मिमोह ने सख्त डाइटिंग की मदद से 45 दिनों के भीतर अपना 15 किलो वजन कम कर लिया. जिससे मिमोह फिर से फिट नजर आने लगे. जिससे काम और फिटनेस के प्रति मिमोह का लगाव साफ दिखाई देता है. वहीं फैंस भी उनकी मेहनत को काबिल-ए-तारीफ बता रहे हैं.