विधायक ने गांव सहारणी व आनंदगढ़ में किया विकास कार्यों का उद्घाटन

सिरसा। कालांवाली से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने सोमवार को गांव सहारणी में शमशानघाट के फर्श के कार्य व गांव आनंदगढ़ में शमशानघाट में बनने वाली आईबीपी गली का उद्घाटन अपने कर कमलों से किया। गांव सहारणी में शमशानघाट के फर्श का उद्घाटन करते हुए विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए थे।
सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई थी, लेकिन वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास का झूठा नारा देकर विकास कार्यों में भेदभाव कर रही है। केहरवाला ने कहा कि सरकार व उसके अधिकारी कागजों में ही विकास कार्य दिखाकर झूठी वाहवाही लूट रहे हंै, जबकि हकीकत में आमजन मौजूदा सरकार की तानाशाही नीतियों से काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ अब हवा भी बदली है और माहौल पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में है।
आने वाला समय कांग्रेस का है और कांग्रेस सरकार के सत्त्ता में आने के बाद हलके से विकास के मामले में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर गांव सहारणी के सरपंच सतपाल सिंह, जेई दिनेश कुमार, विरेंद्र नड्ढा, दलीप कुमार, चंद्र सिंह, कशमीर सिंह, दीपी बराड़, रमेश खैरेकां, राम लुभाया उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर गांव आनंदगढ़ में विधायक ने शमशानघाट में बनने वाली आईबीपी गली का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ गांव आनंदगढ़ के सरपंच विकास, जेई हेमा, विरेंद्र सहारण ब्लॉक समिति सदस्य, पाला राम सचिव, पूर्व सरपंच रिशाल गोदारा, जगत राम, राकेश कुमार, क्लब प्रधान मांगेराम, बलबीर सिंह, राजेंद्र पाल, बलकौर सिंह लकड़ांवाली, भूरा सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।