अहंकार में डूबी है मोदी सरकार, मणिपुर के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार: डिंपल यादव
Aug 8, 2023, 15:51 IST
| 
अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को लोकसभा में चर्चा शुरू हुई और विपक्ष के नेताओं ने एक-एक करके सरकार पर हमला बोला. समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने मणिपुर के मसले पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और साथ ही साथ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को भी निशाने पर लिया. डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी सिर्फ नफरत की राजनीति करती है.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी मणिपुर के साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़ की चर्चा करना चाहती है तो फिर यूपी, गुजरात और एमपी की भी बात होनी चाहिए. यूपी में महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है और इनकी डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल है. मणिपुर की घटना की वजह से देश का पूरी दुनिया में अपमान हुआ है, मणिपुर की हिंसा राज्य द्वारा प्रायोजित थी.