MS Dhoni Controversy: एमएस धोनी ने अंपायर से 4 मिनट ही बहस क्यों की? ये है नियम
Wed, 24 May 2023
| 
नई दिल्ली: 14 सीजन, 12 प्लेऑफ और 10वीं बार फाइनल का टिकट. IPL में महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता की कहानी बयां करने को फिलहाल इतना काफी है. अब जहां सफलता होती है वहां थोड़े विवाद तो उपजते ही हैं. कुछ वैसा ही CSK और MSD के साथ भी है. और, सबसे ताजा विवाद तो पहले क्वालिफायर में खड़ा हो गया, जब धोनी अंपायर से बहस करते दिखे.
बीच मैच में अंपायर से धोनी का यूं बहस करना शायद आपको पसंद ना आए. लेकिन, धोनी बेवजह कुछ करते भी तो नहीं. चलिए अब बहस हुई ही तो वो भी सिर्फ 4 मिनट ही क्यों चली. तो इसे लेकर क्रिकेट का नियम है, जिसकी समझ लगता है धोनी को अच्छे से थी.