home page

MS Dhoni, IPL 2023: एमएस धोनी ने 48 घंटे में दूसरी बार बढ़ाई दिलों की ‘धक-धक’, फैंस समझें तो क्या?

 | 
MS Dhoni, IPL 2023: एमएस धोनी ने 48 घंटे में दूसरी बार बढ़ाई दिलों की ‘धक-धक’, फैंस समझें तो क्या?


नई दिल्ली: एमएस धोनी को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. लाइन थोड़ी फिल्मी भले ही लगे, लेकिन जो हालात बने हैं उससे मैच करते हैं. IPL 2023 में धोनी अगर अपनी जीत से फैंस का दिल खुश कर रहे हैं तो मैच के बाद बोले बोल से दिलों की धड़कनें भी बढ़ा रहे हैं. पिछले 48 घंटे में ऐसा दूसरी बार हो चुका है.


शहर बदला, CSK का विरोधी बदला, लेकिन नहीं बदले तो एमएस धोनी के सुर. 23 अप्रैल की शाम वो कोलकाता में भी वैसी ही बोली बोलते नजर आए, जैसी 21 अप्रैल को चेन्नई में बोली थी. लेकिन, दोनों ही जगह कही उनकी बातों से ये साफ नहीं हो पाया कि उनका इरादा क्या है.