home page

MS Dhoni on IPL 2023 Final: एमएस धोनी ने जो कहा, उससे समझिए CSK का 5वीं बार चैंपियन बनना पक्का है!

 | 
MS Dhoni on IPL 2023 Final: एमएस धोनी ने जो कहा, उससे समझिए CSK का 5वीं बार चैंपियन बनना पक्का है!


नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स बहुत जल्दी ही IPL की दूसरी सफल टीम से सबसे सफल टीम बन सकती है. ये भी उस मुकाम को छू लेगी, जहां पर अभी सिर्फ मुंबई इंडियंस है. CSK 5वीं बार चैंपियन बन सकती है. और, ऐसा इल्म हुआ है उसके कप्तान एमएस धोनी के उस बयान से, जो उन्होंने गुजरात टाइटंस पर जीत के बाद दिए हैं.


एमएस धोनी ने बड़े ही साफ शब्दों में अपने इरादे जताए हैं. उन्होंने कहा है कि ये उनके लिए बस एक फाइनल नहीं होगा बल्कि उससे कहीं बढ़कर होगा. इस बार का फाइनल बीते सारे फाइनल से अलग होगा. CSK कप्तान के ऐसा कहने की भी वजह है.