home page

Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ी, ICU में एडमिट; डॉक्टर्स बोले- अगले 72 घंटे बेहद अहम

 | 
Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ी, ICU में एडमिट; डॉक्टर्स बोले- अगले 72 घंटे बेहद अहम


लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राना की अचानक ही तबीयत बिगड़ गई है. उन्हे लखनऊ के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस बात की जानकारी खुद उनकी बेटी सुमैया राना ने दी है. सुमैया ने वीडियो बनाकर पिता की खराब सेहत की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि काफी दिनों से मुनव्वर राना की तबीयत खराब चल रही थी, लेकिन अब ज्यादा खराब होने पर उन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने वीडियो में लोगों से पिता के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करने की अपील की है.


सुमैया ने कहा कि पिछले तीन दिनों से पिचा की तबीयत ज्यादा खराब है. वो इस समय डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में हैं और उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने कहा है कि पापा के लिए अगले 72 घंटे काफी मुश्किल हैं. डॉक्टर लगातार उनकी तबीयत पर नजर बनाए हुए हैं. उम्मीद है कि पापा जल्द ही ठीक हो जाएंगे.