home page

सिरसा में हुई नमस्ते इंडिया देसी घी की लांचिंग

 | 
सिरसा में हुई नमस्ते इंडिया देसी घी की लांचिंग

सिरसा। शहर के एक निजी रेस्तरां में नमस्ते इंडिया देसी घी की लांचिंग को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के एजीएम गुलशन चुघ ने की। शहर में नमस्ते इंडिया की एजेंसी (श्याम इंटरप्राइजेज) प्रतिष्ठित व्यापारी मोहनलाल मित्त्तल ने ली है।

इस कार्यक्रम में शहर के सभी प्रमुख व्यापारियों को आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर कंपनी के एजीएम गुलशन चुघ ने बताया कि कंपनी की ओर से जो देसी घी दिया जाएगा, वो भारत सरकार द्वारा प्रमाणित होगा। घी की क्वालिटी में किसी प्रकार से कंपनी द्वारा समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा बाजार से सस्ते दामों पर गाय व भैंस का घी उपलब्ध करवाया जाएगा। लांचिंग अवसर पर श्याम इंटरप्राइजेज की ओर से प्राचीन श्री श्याम मंदिर में पूजा के लिए पांच किलोग्राम घी दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों के लिए ड्रॉ भी निकाला गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले व्यापारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आने वाले सभी व्यापारियों को कंपनी की ओर सम्मानित किया गया। सभी व्यापारियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई। इस मौके पर सूरज शर्मा, राजन देवगुण, चुन्नीलाल, सुखप्रीत सिंह, अजय कुमार, तेजपाल शर्मा, अंकुर मित्तल, सोनू, सुनील, जितेंद्र, रोशनलाल मित्त्तल, सुरेश लाल मित्तल सहित शहर के अनेक व्यापारी उपस्थित थे।