National Technology Day: यूजीसी ने जारी किया नोटिस, PM मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे विश्वविद्यालय और काॅलेज

National Technology Day 2023: यूजीसी ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर पीएम मोदी के विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेने को कहा है. इस संबंध में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in पर नोटिस भी जारी किया है. पीएम मोदी आज, 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2023 को चिह्नित करने वाले एक विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम 11 मई से 14 मई 2023 तक चलेगा.
प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे से pmindiawebcast.inc.in पर वेबकास्ट किया जाएगा. यूजीसी ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज वेबकास्ट लिंक साझा करें और बड़ी संख्या में छात्रों को कार्यक्रम देखने की व्यवस्था करें. नोटिस में कहा गया है कि इसका विवरण यूजीसी के विश्वविद्यालय गतिविधि निगरानी पोर्टल uamp.ugc.ac.in पर साझा किया जाएगा.