Naveen-Ul-Haq vs Virat Kohli: नवीन-उल-हक नहीं सुधरेंगे, IPL 2023 से RCB के बाहर होते किया ये काम!
Mon, 22 May 2023
| 
नई दिल्ली: 20 दिन में बहुत कुछ बदल जाता है. बहुत कुछ में बदलाव नजर आता है. लेकिन, नवीन-उल-हक हैं कि मानते ही नहीं. उन्होंने तो जैसे नहीं सुधरने की ठान रखी है. तभी तो RCB के IPL 2023 से बाहर होने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिस पर कोई भी किलस जाए. और, फिर विराट कोहली के फैंस को तो आप जानते ही हैं.
LSG के नवीन-उल-हक और RCB के विराट कोहली के बीच तनातनी का दौर 1 मई को खेले मुकाबले से शुरू हुआ था. 20 दिन बाद 21 मई के मुकाबले में ये दोनों खिलाड़ी आमने सामने नहीं थे. फिर भी नवीन ने RCB को टारगेट किया, क्योंकि इस टीम के प्लेऑफ से बाहर होते उन्हें वो मौका मिल गया.