home page

NCF 2023 Draft: 11वीं और 12वीं में कैसे करवाए जाएंगे बोर्ड एग्जाम? क्या देखने को मिलेगा बदलाव

NCF 2023 Draft: How will the board exams be conducted in 11th and 12th? what will be the change
 | 
NCF 2023 Draft: How will the board exams be conducted in 11th and 12th? what will be the change


NCF Draft: नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) ड्राफ्ट पेश किया जा चुका है. इसके लागू होने के बाद देश का एजुकेशन सिस्टम पूरी तरह से बदल जाएगा. NCF के पांचवें एडिशन में न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 (NEP) के तहत कई सारे बड़े बदलाव के प्रस्ताव दिए गए हैं. ऐसे में आने वाले साल में भारतीय शिक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव देखने को मिलने वाला है. नई शिक्षा व्यवस्था के तहत स्किल बेस्ड और प्रैक्टिकल एजुकेशन पर ज्यादा फोकस किया जाएगा.


एजुकेशन मॉडल ऐसा बनाया जाएगा कि बच्चे पढ़ाई को बोझ की तरह न देखें, बल्कि वे मन लगाकर पढ़ें. इसके साथ ही वह भविष्य के लिए भी तैयार रहें. नए एजुकेशन मॉडल में कई सारे बदलाव होंगे, जिसमें बोर्ड परीक्षा के फॉर्मेट में होने वाला बदलाव काफी चर्चा में है. एनसीएफ 2023 ड्राफ्ट में प्रस्ताव दिया गया है कि साल में आखिर में होने वाले एग्जाम के बजाय मॉड्यूलर फॉर्मेट में परीक्षाएं करवाई जाएं. इसके तहत एग्जाम को कई हिस्से में बांटने का प्रस्ताव दिया गया है.