home page

NCrF: क्या है नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क, कैसे काम करेगा ये सिस्टम? यहां समझिए

NCrF: What is National Credit Framework, how will this system work? understand here
 | 
NCrF: What is National Credit Framework, how will this system work? understand here


NCrF: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने देश के स्कूल और हायर एजुकेशन के लिए नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (NCrF) का अनावरण किया है. एनसीआरएफ को वोकेशन एजुकेशन, जनरल (एकेडमिक) एजुकेशन और एक्सपेरिमेंटल लर्निंग को हासिल करने के लिए जारी किया गया है. ये क्रेडिट फ्रेमवर्क एक सिंगल फ्रेमवर्क है, जिसके जरिए स्कूली शिक्षा, हायर एजुकेशन और वोकेशनल या स्किल एजुकेशन में हासिल किए गए क्रेडिट को एक साथ जोड़ दिया जाएगा.


यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया कि इस फ्रेमवर्क के जरिए एकसमानता को स्थापित किया जाएगा. इसके जरिए सामान्य शिक्षा और वोकेशन एजुकेशन को जोड़ने का काम किया जाएगा, ताकि पहले की गई पढ़ाई, मल्टीपल एंट्री-एग्जिट और प्रोफेशनल डेवलपमेंट को सिस्टम में लाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. अब ऐसे सवाल उठता है कि ये क्रेडिट सिस्टम कैसे काम करता है. आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं.