NDA 2023 Topper: बेटे को ऑफिसर बनाने के लिए पिता ने छोड़ा घर, बना एनडीए टॉपर

NDA 2023 Topper Story: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से नेशनल डिफेंस अकादमी भर्ती के लिए UPSC NDA 2 का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में हरियाणा के चरखी दादरी गांव के रहने वाले अनुराग सांगवान ने टॉप किया है.
हरियाणा के छोटे से गांव के रहने वाले अनुराग ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करके पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. एनडीए परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में टॉपर्स की लिस्ट जारी हुई है. इसमें रोल नंबर 6342139 वाले अनुराग का नाम सबसे ऊपर है. इस सफलता के पीछ उनके पिता का बड़ा योगदान है. आइए उनकी सफलता पर एक नजर डालते हैं.
बेटे की पढ़ाई के लिए पिता ने छोड़ा गांव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुराग के पिता जीवक सांगवान, जो गुरुग्राम में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में काम करते हैं, ने बच्चे की पढ़ाई के लिए गांव छोड़ दिया था. जीवक कहते हैं कि मैं अनुराग के लिए खुश हूं कि वह हमारे गांव का नाम रोशन कर रहा है. जीवक ने कहा कि अनुराग ने IISC बैंगलोर प्रतियोगी परीक्षा में 250 रैंक हासिल की थी. अनुराग की मां सुदेश देवी पेशे से शिक्षिका हैं.