NEET UG Exam 2023: कहीं छात्राओं के उतरवाए गए अंडरगारमेंट्स, तो कहीं खुले में बदलने पड़े कपड़े

NEET UG Exam 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से बीते 7 मई को देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया गया. कई परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं महाराष्ट्र में एक परीक्षा केंद्र पर छात्राओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा.
वहीं तमिलनाडु में भी एक परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतराने की बात सामने आई है. एनडीटीवी की रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के सांगली में कस्तूरबा वालचंद कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर छात्राओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें खुले में कपड़े बदलने पड़े. कपड़े बदलने के लिए कोई निश्चित स्थान नहीं था, जिस कारण उन्हें सार्वजनिक रूप से असहज होना पड़ा.
शिकायत मिलने के बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. वहीं कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि कॉलेज के अधिकारियों ने उम्मीदवारों को बताया कि वे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा अनिवार्य ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे थे, यही वजह है कि उन्हें ड्रेस में अंतिम मिनट के बदलाव का पालन करना पड़ा था.